लंदन : सेरेना विलियम्स ने उजरुला रेडवांस्का को 6 -2, 6-3 से हराकर ओलंपिक टेनिस महिला एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
सेरेना ने इससे पहले पोलैंड की इस खिलाड़ी की बहन एग्निएस्का को तीन सेटों में हराकर विम्बलडन खिताब जीता था। चौथी वरीयता प्राप्त इस अमेरिकी ने इस परिवार का दिल एक बार फिर तोड़ते हुए उजरुला के ओलंपिक अभियान पर रोक लगा दी ।
सेरेना ने यह मुकाबला एक घंटा 13 मिनट में जीत लिया। अब उसका सामना रूस की वेरा ज्वोनारेवा से होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 11:55
|