लंदन : अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने लंदन ओलम्पिक की टेनिस प्रतियोगिता की महिला युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा कि उन्हें अद़्भुत अहसास हो रहा है।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वीनस और सेरना विलियम्स ने आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की चेक गणराज्य की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया। दोनों बहनों का ओलम्पिक की टेनिस प्रतियोगिता की युगल स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण पदक है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जीत के बाद वीनस ने कहा, हम 2000 से इस स्पर्धा का खिताब जीत रही हैं। हमने फाइनल में कड़ी मेहनत की, क्योंकि हमारी विपक्षी खिलाड़ी अच्छा खेल रही थीं। वह बहुत प्रतिभावान थीं"
उल्लेखनीय है कि विलियम्स बहनों ने सिडनी (2000) और बीजिंग (2008) ओलम्पिक में भी इस खिताब पर कब्जा जमाया था। सेरेना ने शनिवार को इस प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
वेबसाइट के मुताबिक वीनस ने कहा, हम खुश हैं कि हम अपने खिताब की रक्षा करने में सक्षम रहीं। मुझे अद्भूत अहसास हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 12:31
|