london olympic
  • Gymnastics
  • Athletics
  • Badminton
  • Tennis
  • Shooting
  • Boxing
  • Hockey
  • Football
  • Wrestling
  •  
होम | खबरें | भारत की उम्‍मीदें | तस्‍वीरें | रिकार्ड्स | कुल पदक | ओलंपिक इतिहास

`हर भारतीय को मैरीकॉम पर गर्व होगा`

Monday, August 6, 2012, 21:28
Comments 0  
`हर भारतीय को मैरीकॉम पर गर्व होगा`नई दिल्ली : भारतीय मुक्के बाज एमसी मैरीकॉम के पति ओनलेर कॉम ने सोमवार कहा कि लंदन ओलम्पिक के सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए चौथा पदक पक्का करने वाली उनकी पत्नी मैरीकॉम पर पूरे देश को गर्व हो रहा होगा।

ओनलेर ने कहा, हर भारतीय को मैरीकॉम पर गर्व होगा। वह ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने को ले
कर कृतसंकल्प थी और उसने ऐसा कर दिखाया है। उसने हमेशा पदक जीता है और वह ओलम्पिक में भी यह कारनामा करना चाहती थी।

ओनलेर ने कहा कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल से पहले अपनी पत्नी से बात की और उनसे कहा था कि वह इस अहम मुकाबले को लेकर सावधान रहें।

बकौल ओनलेर, मैंने उनसे कहा कि वह सावधानीपूर्वक लड़ें। वह अपनी तकनीक का प्रयोग करें और उन्होंने ऐसा ही किया। ओलम्पिक पदक ही मेरीकॉम की झोली में नहीं था और अब उन्होंने इसे भी हासिल कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम ने सोमवार को 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर दिया है।

मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया। राहाली को पहले दौर में बाई मिला था।

मैरीकॉम ने रविवार को पोलैंड की केरोलिना निखाजुक को 19-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में उनका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन ब्रिटेन की निकोला एडम्स से होगा।

महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलम्पिक में शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 21:28

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
भारत की उम्‍मीदें और चुनौतियां
  भारत: अब तक जीते पदक  
लिएंडर पेस लिएंडर पेस
विजेंदर सिंह im
अभिनव बिंद्रा im
सुशील कुमार im
कर्णम मल्लेश्वरी im
राज्यवर्धन सिंह राठौर im
नार्मन प्रिटचार्ड im
केडी जाधव im
स्लाइड शो देखें
img