लंदन : लंदन ओलम्पिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के अपने चौथे लीग मुकाबले में भारतीय टीम रविवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। लगातार तीन मैच गंवाकर भारत पदक की दौड़ से बाहर हो चुका है और इस मुकाबले में वह सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगा। आठ बार की ओलम्पिक चैम्पियन भारतीय टीम आठ वर्ष बाद ओलम्पिक में हिस्सा ले रही है। शुरुआती तीनों मैच गंवाकर भारतीय टीम ग्रुप-`बी` में सबसे निचले पायदान पर है।
भारत को पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स ने मात दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड ने वहीं तीसरे मुकाबले में उसे जर्मनी ने हराया था। लीग में भारतीय टीम दो और मैच खेलेगी जिनमें कोरिया और बेल्जियम की टीमें शामिल हैं। शुक्रवार को भारत ने जर्मनी से 2-5 से मुकाबला गंवाया था। विश्व रैंकिंग में 10वें नम्बर पर काबिज भारत को छठें नम्बर वाली टीम से सावधान रहना होगा।
भारत ने वर्तमान ओलम्पिक में अब तक पांच गोल किए हैं जबकि उसके खिलाफ 11 गोल हुए हैं जो उसके ग्रुप में सर्वाधिक है। भारतीय टीम के कोच माइकल नोब्स ने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं। उधर, दक्षिण कोरिया अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। इस ग्रुप में जर्मनी और नीदरलैंड्स की टीमें क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। दक्षिण कोरिया ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसे बाद के दो मैचों में जर्मनी और बेल्जियम से हार नसीब हुई थी। भारतीय टीम के लिए कोरिया की मजबूत रक्षापंक्ति को भेदना आसान नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 12:29
|