BBV Feedback by:Manal dholakia

Manal dholakia

भारत एक लोकशाही देश है । लोकशाही के पिरामिड का बडा हिस्सा जनता है जब सब के पास काम होगा और बेकारि खत्म होगि तब महंगाइ कम होंगी। मुजे जितनि भि अर्थशास्त्र कि समज है उस मुताबिक :- 1-सबसे पहले हमे FDI कि जगह , खुद हि विकासशिल बने एसे निर्णय लेने चाहिए। उसका एक उदाहरण:- 2-नदिओ को एक दुसरे के साथ जोड कर, जितनि भि उत्तम सिंचाइ पध्धत्ति बना शकते है,हमे बनानि चाहिए। इससे इन्फ़्रा , सिमेन्ट के उध्योग को मजबुति मिलेंगि। मजदुरो को भि काम मिलेगा और खालि जमिन को पानि मिलने पर उसमे खेति करके उत्पादन बढाया जा सकता है।युवा शिक्षित बेकारो को खेति कि समज दे कर उनको वो जमिन भाडे पर दे कर सरकार कि आमदनि बढाइ और बेकारी घटाइ जा सकति है। छोटे छोटे यार्ड बना के उच्च शिक्षित युवा वो संभालेंगे और संग्रह- खोरि रोकेंगे । समज ने के लिये मेरा विडिओ :- UNEMPLOYMENT'S MURDER( http://www.youtube.com/watch?v=4AEUXtUUE6Y%26sns=em)

8149905834(co.no.)