BBV Feedback by:आनंद कुमार साहदेओघर, झारखण्ड

आनंद कुमार साह

श्री सुधीर चौधरी जी, ( जी मीडिया )

जी मीडिया द्वारा शुरु किया गया भारत भाग्य विधाता कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है. मैं तो इसे बिना देखे कभी भी नहीं सोता हूँ. इस प्रोग्राम की जितनी भी तारीफ किया जाय कम ही होगा. बेहतरीन प्रस्तुति, ज्वलंत मुद्दे , आशुतोष राणा जयसे एन्कर साथ ही जी मीडिया का साथ तो भला लोग बिना देखे केसे रह सकते है . इस कार्यक्रम से हमें लोगों के विचार जानने का सुन्दर अवसर प्राप्त होता है . महंगाई, भारस्ताचार , गरीबी , अशिक्षा , आतंकवाद , उग्रवाद , काला धन, काला बाजारी , जमा खोरी, असुरक्षा , बेरोजगारी आदि अय्से मुद्दे है जिसपर चर्चा को देख कर भारत की सही स्तिथि का पता चल सकेगा . इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लीये जी मीडिया के अलावे श्री सुधीर चौधरी साहब को विशेष रूप से धन्यबाद देना चाहूँगा साथ ही उनसे एक शिकायत भी करना चाहूँगा की आप इस कार्यक्रम के माध्यम से भारस्ताचार के बारे में जिस नतीजे तक पहुंचना चाहते थे वहाँ तक आप पहुँचने में सफल नहीं होता दिख रहे हैं . कहने का मतलब यह है की पिछले हप्ते आप ने भारस्ताचार के मुद्दे उठायें थें . इस पुरे हफ्ते में जिन लोगो को भी आपने चर्चा में बुलाया वे लोग समस्या के आस पास भटकते हुए ही नज़र आये पुरे सप्ताह यही लग रहा था की जड़ तक ना तो आप पहुंचना चाहते थे और ना ही कोई मेहमान. इस तरह से वक्त की बर्बादी से आच्चा है की बहश कराया ही ना जाये. मैं पिछले सप्ताह बस यही सोंचता रह गया की क्या मीडिया खाश कर जी मीडिया वास्तब में भारस्ताचार का सही हल जनता को बताना चाहती है ? शायद नहीं ! यदि आप वास्तव में भारस्ताचार का सटीक हल जनता के सामने लाना चाहते है . यदि आप मीडिया का सच्चा फ़र्ज़ अदा करना चाहते है तो आप परम आदरणीय स्वामी रामदेव जी तथा अमर शहीद डॉ. राजीव दिक्सित जी द्वारा बताये उपायों को यथा संभव शीघ्र जनता के सामने लाने का प्रयाश करें. दुनिया में कोई भी अयसा नियम कानून या फिर कोई भी उपाय भारस्ताचार को रोक सकने में सक्षम नहीं है सीवइए बाबा रामदेव जी के. उनके नियम पर चल कर हम लोग भारस्ताचार को जड़ मूल से समाप्त कर सकते हैं. यह दावा है हमारा. ऐसा कत्तई ना समझे की मैं बाबा रामदेव जी का समर्थक होने के नाते आप की शिकायत कर रहा हूँ. बल्कि वास्तव में स्वामी जी तथा स्व० राजीव भाई जी द्वारा जो भी उपाय बताये गए हैं भारस्ताचार को मिटने के लीये सटीक और कारगर साबित होंगे. जरुरत है उनके विचारों से सत्ता तथा जनता को अवगत करना. आशा करता हूँ की आप एक सचा पत्रकार तथा एक जिम्मेदार मीडिया होने के नाते अवश्य हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और जल्द ही लोग भारस्ताचार मुक्त भारत के राह पार अगर्सर होगा .

धन्यबाद !

आनंद कुमार साह
देओघर झारखण्ड
मो० ९०३११ ३९२१४