Last Updated: Monday, October 22, 2012, 23:21

मुंबई : सर्राफा कारोबार से जुड़ी दो कंपनियों ने सोमवार को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत निवेशक थोक मूल्य पर छोटी मात्रा में सोने और चांदी की खरीद कर सकेंगे।
रिद्धीसिद्धी बुलियंस और फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लि. की इस पहल को ‘बुलियन इंडिया’ का नाम दिया गया है। इसके सदस्य आनलाइन प्रणाली के जरिए सोने की छड़ खरीद, बेच या रख सकेंगे।
रिद्धीसिद्धी बुलियंस के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि लोग सोने और चांदी की खरीद करना चाहते हैं और उसका इस्तेमाल जरूरत के समय करना चाहते हैं।
बुलियन इंडिया एक ऐसा माध्यम है जहां खुदरा ग्राहक सोने और चांदी की खरीद शेयरों की तरह कर सकेंगे और जरूरत के समय उसे बाजार में बेच सकेंगे।
इस पहल के तहत सोने की छड़ एक ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम में उपलब्ध होगी। चांदी की छड़ 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम में उपलब्ध होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 23:21