Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 11:40
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख को देखते हुए स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली से बीते सप्ताह सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 28,000 रुपये के स्तर के नीचे 11 माह के निम्न स्तर 27,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक लुढ़क गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई।