Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 09:48

मुंबई : अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स ने अब इसे बजट कार के बजाय ‘एक स्मार्ट सिटी कार’ के रूप में नए सिरे से पेश करने का फैसला किया है। कंपनी की योजना नैनो में अतिरिक्त फीचर्स मसलन पावर स्टीयरिंग जोड़ने के अलावा इसका सीएनजी संस्करण पेश करने की भी है।
टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री ने यहां शेयरधारकों की 68वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा कि अब हम नैनो के फीचर्स बढ़ाने पर ध्यान कंेद्रित कर रहे हैं। मिस्त्री ने कहा कि हमारी योजना नैनो को स्मार्ट सिटी कार के रूप में याओं के लिए पेश करने की है।
टाटा मोटर्स कई प्रकार की रियायतों आदि की पेशकश के बावजूद ग्राहकों को नैनो के शोरूम में खींच नहीं पा रही है। उसका गुजरात के साणंद का नैनो कारखाना अपनी क्षमता से आधे से भी कम उत्पादन पर काम कर रहा है। मिस्त्री ने कहा कि हम नैनो में पावर स्टीयरिंग के विकल्प के साथ बेहतर आंतरिक तथा बाहरी साजसज्जा पर ध्यान देने के अलावा उसकी इ’धन दक्षता क्षमता को भी बढ़ाना चाहते हैं। मिस्त्री ने यह भी कहा कि कंपनी नैनो को सीएनजी संस्करण इसी साल उतारेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 09:48