Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 22:21

वाशिंगटन : अमेरिका में बजट को लेकर राजनीतिक गतिरोध के चलते मंगलवार को करीब 18 साल में पहली बार सरकारी विभागों का कामकाज ठप हो गया। रिपब्लिकन व डेमोक्रेट के बीच नए बजट पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से यह संकट पैदा हुआ है। इससे करीब 8,00,000 सरकारी कर्मचारी घर बैठ गए हैं जिससे दुनिया की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर साप्ताहिक आधार पर एक अरब डालर का बोझ पड़ सकता है।
यह संकट मुख्य रूप से राष्ट्रपति बराक ओबामा के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम ‘ओबामाकेयर’ पर खर्च को लेकर विपक्षी रिपब्लिकन एवं सत्तारूढ़ डेमोक्रेट सांसदों के बीच घरेलू मतभेद के चलते खड़ा हुआ है।
दोनों ओर से किसी पक्ष के अपने रख से न झुकने के कारण राष्ट्रपति भवन को आदेश जारी करना पड़ा कि संघीय सरकार की एजेंसियों का कामकाज बंद किया जाता है। इस आदेश से करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल अवकाश पर जाना पड़ा है और कई सेवाओं में कटौती कर दी गई है। इससे पहले, इस तरह की स्थिति 1995.96 में पैदा हुई थी। वहीं राष्ट्रीय पार्कों, संग्रहालयों, सरकारी भवनों तथा सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
आज के संकट को टालने के आखिरी क्षण तक कोशिश की गई पर दोनों पक्ष अपने रख पर कायम रहे। ओबामा ने सैन्य बलों के नाम एक एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि संसद ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की है। यह बजट पारित करने में नाकाम रही है इसका नतीजा है कि हमारी सरकार को तब तक कामकाज बंद करना पड़ रहा है जब तक कि संसद धन की मंजूरी नहीं देती। यह संदेश सरकारी कामकाज बंद करने के फैसले के लागू होने के कुछ ही देर बाद जारी किया गया।
ओबामा ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा टला नहीं है और आपको किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहना है। अफगानिस्तान अभियान जैसे इस समय चल रहे सैन्य अभियानों को जारी रखा जाएगा। यदि आप देश से दूर जोखिम में रहकर सेवा कर रहे हैं तो हम भी यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको वह सब कुछ सुलभ हो जो आपके मिशन को कामयाब बनाने के लिए जरूरी है। राष्ट्रपति ने सैनिकों को भरोसा दिया है कि इस गतिरोध के कारण उनके वेतन और उनके परिवार के कल्याण पर कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।
बाद में डेमोकेट्रिक पार्टी की अगुवाई वाले सीनेट ने बजट पर वार्ता के हाउस आफ रिपब्लिकन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके खिलाफ 54 व पक्ष में 46 वोट पड़े। सदन के नेता हैरी रीड ने कहा कि वह तब तक वार्ता नहीं करेंगे जब तक कि रिपब्लिकन खर्च के विधेयक को रोके हुए हैं। ओबामाकेयर कानून का नाम पेशेंट प्रोटेक्शन एंड अफोर्डेबल केयर एक्ट है। इसके कानून के तहत सभी अमेरिकियों का स्वास्थ्य बीमा होना अनिवार्य है। विपक्षियांे का कहना है कि इससे नियोक्ता प्रभावित होंगे। कुछ ने मेडिकल डिवाइस कर का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि इस तरह का कर लगाने का मतलब नौकरियों को विदेश भेजना है। इस दौरान अमेरिका में सिर्फ आपात सेवाएं हीं जारी रखी जाएंगी।
इससे पहले, ओबामा ने कहा कि कामकाज बंद रहने का अर्थव्यवस्था और लोगों पर तत्काल बड़ा गंभीर असर पड़ेगा। इससे अर्थव्यवस्था के पहिये डगमगा जाएंगे, जबकि ये पहिये अभी रफ्तार में आने शुरू हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 22:21