Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 19:29
मार्शल लॉ लगाने के एक दिन बाद थाईलैंड के सेना प्रमुख ने राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए तथा देश को एक और ‘यूक्रेन या मिस्र’ बनने से रोकने के लिए आज सभी पक्षों की एक बैठक बुलाई। सेना प्रमुख जनरल प्रयुत चान ओ चा संकटमोचक की भूमिका में हैं। उन्होंने बैंकाक में बैठक की अध्यक्षता की। राजधानी में कल की तुलना में आज सेना की कम मौजूदगी देखी गई।