Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 15:45
नई दिल्ली : अरबिन्दो फार्मा ने आज कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से एड्स की दवा ईफाविरेन्ज एमट्रिसिटाबाइन और टेनॉफोविर डिसोप्रॉक्सिल फ्यूमरेट टेबलेट्स को अमेरिकी बाजार में बनाने और बेचने की मंजूरी दे दी है।
अरबिन्दो फार्मा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिकी स्वास्थ्य एवं दवा नियामक (यूएसएफडीए) ने इन दवावों को 600 मिग्रा, 200 मिग्रा और 300 मिग्रा की गोलियों के रूप में बिक्री की मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि यह टेबलेट जिलीड साइंसेज कंपनी जेनरिक दवा आट्रिप्ला के समान हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 15:45