Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 15:30
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने रायल बैंक आफ स्काटलैंड (आरबीएस) के भारत स्थित क्रेडिट कार्ड कारोबार, मार्गेज पोर्टफोलियो व बैंकिंग परिचालन को खरीदने के रत्नाकर बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दी दी है। सीसीआई ने कहा कि इस सौदे का प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।