आय का तिहाई से ज्यादा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं अमीर

आय का तिहाई से ज्यादा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं अमीर

आय का तिहाई से ज्यादा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं अमीरनई दिल्ली : आर्थिक नरमी के बावजूद देश में धनी या ऊंची आय वाले लोगों की खर्च करने की क्षमता लगातार बढ़ रही है और उनकी आय का एक तिहाई से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांड पर खर्च होता है।

उद्योग मंडल एसोचैम ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। यह सर्वेक्षण ऐसे समय में सामने आया है जबकि आम आदमी खासकर मध्यम वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है। एसोचैम ने एक बयान में कहा है, ‘वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद ऊंची आय वर्ग के उपभोक्ता बढ़ रहे हैं और वे अपनी मासिक आय का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं।’

उद्योग मंडल के अनुसार इसके विपरीत मध्यम आयवर्ग के उपभोक्ता भारी दबाव में हैं और महंगाई के चलते उन्हें अपने खर्चों में कटौती पर मजबूर होना पड़ रहा है। सर्वेक्षण में शामिल उच्च आय वर्ग के उपभोक्ताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था में नरमी का उनके खर्च के तौर तरीकों पर कोई असर नहीं हुआ है। इनमें से अनेक का कहना है कि अपने जीने के ढंग (लाईफस्टाइल) को बनाये रखना उनके सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसके अनुसार खर्च करने योग्य आय में वृद्धि, युवाओं में ब्रांडों को लेकर जागरकता बढने तथा ऊपरी वर्ग की ऊंची क्रय शक्ति से देश में लग्जरी उद्योग तेजी से बढा है। यह सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे तथा चंडीगढ़ आदि शहरों में किया गया जिसमें प्रत्येक शहर में आईटी, वित्तीय सेवा, अभियांत्रिकी, प्रबंधन तथा एफएमसीजी क्षेत्र से लगभग 200 प्रतिभागियों से बातचीत की गई।

एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि लक्जरी ब्रांडों पर खर्च करने के मामले दिल्ली पहले नंबर पर है जबकि मुंबई दूसरे और अहमदाबाद तीसरे नंबर पर आता है। चंडीगढ़ का लक्जरी ब्रांड खर्च मामले में चौथा और कोलकाता पांचवे नंबर पर रहा है। बैंगलूर का छठा, चेन्नई सातवें और देहरादून आठवें नंबर पर है।

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 85 प्रतिशत ने कहा कि वह अपनी पसंद की लक्जरी वस्तुओं की खरीदारी विदेश यात्रा के दौरान करते हैं। इसमें सौंदर्य प्रसाधन, घड़ियां, बैंग और क्रीम-पाउडर ज्यादा होते हैं। सर्वेक्षण में 75 प्रतिशत ने कहा कि लक्जरी उत्पादों के 75 प्रतिशत खरीदार महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट पर लक्जरी ब्रांड की खोज करते हैं। देश के प्रमुख शहरों में खपत के तौर तरीकों में भी तेजी से बदलाव देखने को मिला है।

सर्वेक्षण के अनुसार उच्च आय वर्ग की ज्यादातर महिलायें सौंदर्य प्रसाधनों, इत्र, स्पा चिकित्सा, कपड़े, फुटवियर, बैग और आभूषणों की खरीदारी पर ज्यादा खर्च करतीं हैं जबकि पुरुषों की खरीदारी महंगी शराब, घड़ियों और ऑटोमाबाइल के ईद-गिर्द ज्यादा होती है। होटल, रिसार्ट्स और रेस्त्रां के बारे में संयुक्त फैसले होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:41

comments powered by Disqus