ईरान से तेल आयात भुगतान रुपये में करने पर जोर

ईरान से तेल आयात भुगतान रुपये में करने पर जोर

नई दिल्ली : चालू खाते के घाटे को कम करने के लिए प्रयासरत भारत ने ईरान से तेल आयात बढ़ाकर इस खाड़ी देश को पूर्णतया रुपये में भुगतान करने की प्रणाली को फिर से शुरू करने पर जोर दिया है। अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के चलते डालर में भुगतान के सभी रास्ते बंद होने के बाद ईरान जुलाई में भारत को बेचे जाने वाले तेल के लिए पूरा भुगतान रुपये में लेने को राजी हुआ था। लेकिन इस प्रणाली को अपनाने के कुछ ही समय बाद ईरान केवल 45 प्रतिशत बकाया भुगतान ही रुपये में लेने की पुरानी प्रणाली पर लौट आया।

पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले उन्होंने 100 फीसदी भुगतान रुपये में लेने के बारे में कहा था लेकिन बाद में उसे रोक दिया, इसलिये मामले पर आगे और विचार विमर्श किया गया। भारत ने जुलाई 2011 से ईरान तेल के 55 प्रतिशत भुगतान यूरो में किया और शेष 45 प्रतिशत का भुगतान रुपये में। यूरो का भुगतान तुर्की के हाल्कबैंक के जरिये किया जा रहा था जो कि 6 फरवरी से बंद हो गया, लेकिन 45 प्रतिशत रुपया भुगतान जारी रहा। बाद में पूरा भुगतान रुपये में लेने पर ईरान राजी हो गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 21:10

comments powered by Disqus