Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 13:23
नई दिल्ली : सरकार ने आवास वित्त कंपनियों को सस्ते मकान बनाने की परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये कोष जुटाने की मंजूरी दे दी है। ईसीबी पर उच्च स्तरीय समिति की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार एनएचबी (राष्ट्रीय आवास बैंक) तथा एचएफसी (आवास वित्त कंपनी) जैसी इकाइयों को सस्ता मकान बनाने की परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए ईसीबी के जरिये कोष जुटाने की मंजूरी दी गयी है।
इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) को कुल 45 अरब डॉलर की कॉरपोरेट बांड सीमा के भीतर 5 अरब डॉलर निवेश की मंजूरी दी गयी है। साथ ही लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) को सूक्ष्म, छोटे एवं मझोले उद्यमों को कर्ज देने के लिये ईसीबी के लिये कर्ज लेने वाला ‘उपयुक्त इकाई’ करार दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:23