Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 11:36

नई दिल्ली : स्टाकिस्टों की सतत् बिकवाली और मांग सुस्त पड़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि वैश्विक तेजी के बीच सप्ताह के अंतिम सत्रों में निचले स्तर पर भारी खरीदारी से कीमतों में सुधार हुआ।
बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाकिस्टों की बिकवाली और मांग में कमी के चलते सोने और चांदी में गिरावट को बल मिला। उन्होंने बताया कि स्टाकिस्टों ने बिकवाली ऐसे समय में की कि शादी का सीजन निकट है। इसके अलावा सरकार ने सोने के आयात पर शुल्क निर्धारण के लिए न्यूनतम आयात मूल्य बढ़ाये जाने से बाजार धारणा कमजोर हुई।
अमेरिका में नौ माह के दौरान रोजगार में वृद्धि के कारण विदेशों में सोने के भाव 10 माह के निचले स्तर से ऊपर आ गए जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा । सोना 99.9 शुद्ध के भाव 30200 रुपये और 30000 रुपये तक चढ़ने के बाद कमजोर वैश्विक रूख के बीच भारी बिकवाली से यह दस माह के निचले स्तर पर क्रमश: 29500 और 29300 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़क गए।
हालांकि वैश्विक तेजी के बीच निचले स्तर पर भारी लिवाली के चलते सोने के भाव चढ़कर सप्ताहांत में 40 रुपये की साधारण हानि के साथ क्रमश: 30030 रुपये और 29830 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 150 रुपये टूटकर 25100 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1100 रुपये की हानि के साथ 52400 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1360 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 51540 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये टूटकर 80000:81000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:36