Last Updated: Friday, April 5, 2013, 19:16

मुंबई : एयरएशिया ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत में टाटा समूह के साथ मिलकर एक विमानन कंपनी शुरू करने की विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से औपचारिक तौर पर मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने कहा, ‘इस मंजूरी से एयरएशिया इंडिया विमानन लाइसेंस के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन कर सकेगी।’ इसके साथ ही एयरएशिया अब विमान परिचालक लाइसेंस के लिए नियामक डीजीसीए के पास आवेदन कर सकेगी।
मलेशियाई विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘टाटा संस और अरुण भाटिया की साझीदारी में एक संयुक्त उद्यम कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत निवेश करने के प्रस्ताव को एफआईपीबी की मंजूरी मिल गई है।’
प्रस्तावित विमानन कंपनी चेन्नई से परिचालन करेगी और उसका मुख्य जोर छोटे कस्बों के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने पर होगा।
इस समय, एयरएशिया थाइलैंड और मलेशिया में परिचालन कर रही है और चेन्नई, बेंगलूर, तिरुचिरापल्ली, कोच्चि व कोलकाता के लिए उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 19:16