Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 08:42

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्रालय ने मौजूदा दूरसंचार आपरेटरों एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लाइसेंस समझौतों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने कहा कि नवंबर, 2012 की स्पेक्ट्रम नीलामी नियमों के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य से इन ऑपरेटरों में लाइसेंस में संशोधन मंजूर किया गया। दूरसंचार विभाग के एक सूत्र ने बताया, ‘दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के लाइसेंसों में संशोधन को 6 जून को मंजूरी दे दी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 08:42