Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 15:22
लंदन : प्रमुख रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने यूरोपीय संघ की ट्रिपल ए रेटिंग को घटाने की आशंका जताते हुए कहा है कि क्षेत्र के कुछ बड़े बैंकों की साख भी घटाई जा सकती है। इन बैंकों में बीएनपी परिबास और डायचे बैंक शामिल हैं।
एसएंडपी ने यह चेतावनी ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं की 8-9 दिसंबर को होने वाली दो दिन की बैठक से पहले दी है। इस बैठक में यूरोपीय नेता यूरो क्षेत्र के बढ़ते ऋण संकट से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। क्षेत्र में सबसे खराब वित्तीय संकट की वजह से यूरो मुद्रा वाले क्षेत्र में दरार की संभावना है।
इससे पहले एसएंडपी ने यूरो क्षेत्र के 15 देशों, जिनमें एएए रेटिंग वाले जर्मनी और फ्रांस भी शामिल हैं, की संभावित रेटिंग समीक्षा के लिए ‘क्रेडिटवॉच’ के दायरे में रखा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 20:52