Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 15:35
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने मंदी गहरा जाने की वजह से इटली के 18 बैंकों की दीर्घावधि साख रेटिंग घटा दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुल 17 बैंकों की रेटिंग में एक बिंदु और एक अन्य बैंक अगोस डुकाटो की रेटिंग में दो बिंदु की कटौती कर इसे `बी बी+` से `बी बी-` कर दिया गया।