ओडिशा में वेदांता संयंत्र में काम फिर शुरू

ओडिशा में वेदांता संयंत्र में काम फिर शुरू

भुवनेश्वर: ओडिशा के कालाहांडी जिले में स्थित वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड (वीएएल) संयंत्र में काम सोमवार को फिर शुरू हो गया। कच्चे माल की कमी के कारण संयंत्र में 10 दिनों से कामकाज बंद था। वीएएल के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हमने छत्तीसगढ़ से लगभग 35,000 टन और गुजरात से लगभग 90,000 टन बाक्साइट का बंदोबस्त किया, और इसके बाद 60 प्रतिशत उत्पादन क्षमता के साथ संयंत्र को फिर से शुरू किया गया है।

पिछले महीने कम्पनी ने राज्य सरकार को सूचित किया था कि एल्यूमिनियम रिफाइनरी में कामकाज पांच दिसम्बर को बंद हो जाएगा। लेकिन बाक्साइट की अनुपलब्धता के कारण कम्पनी ने संयंत्र को 12 अक्टूबर को ही बंद कर दिया।

मुकेश कुमार ने कहा कि यदि संयंत्र के लिए और कच्चा माल नहीं मिल पाया तो रिफाइनरी को दोबारा पांच दिसम्बर को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ सकता है।

कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ में स्थित इस संयंत्र की क्षमता 10 लाख टन प्रति वर्ष की है। लेकिन 2007 में शुरू होने के समय से ही संयंत्र अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं हो पा रहा है।

80 करोड़ डॉलर के निवेश से स्थापित वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए हर महीने 300,000 टन बाक्साइट की जरूरत होती है।

वेदांता, संयंत्र के पास स्थित नियामगिरि पहाड़ी से बाक्साइट का खनन करना चाहती है, लेकिन कानूनी याचिकाओं और स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 15:42

comments powered by Disqus