Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 15:21
नई दिल्ली : सरकार ने कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है और इस सबंध में अधिसूचना सोमवार तक जारी कर दी जाएगी। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। कपास निर्यात पर पिछले सप्ताह रोक लगा दी गई थी।
शर्मा ने कहा, विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, विशेषकर कृषि , उद्योग और व्यापार क्षेत्रों के मद्देनजर मंत्री समूह की बैठक में एक संतुलित विचार उभरकर आया कि इस प्रतिबंध को वापस ले लिया जाए। शर्मा ने बताया कि कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का औपचारिक आदेश सोमवार को जारी होगा।
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाले मंत्री समूह ने गत शुक्रवार को कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया। मंत्री समूह की बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देश पर बुलाई गई थी। प्रधानमंत्री ने मंत्री समूह से इस फैसले की ‘तुरंत’ समीक्षा को कहा था।
वाणिज्य मंत्रालय ने गत 5 मार्च को कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले के कृषि मंत्री शरद पवार सहित गुजरात सहित विभिन्न राज्यों ने विरोध किया था। पवार ने कहा था कि यह निर्णय उन्हें अंधेरे में रख लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना जारी होने के बाद ही मिली।
इससे पहले पिछले सप्ताह कपड़ा मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू खपत के रुख अैर घरेलू उपलब्धता में कमी के मद्देनजर कपास निर्यात को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है।
मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू जरूरत से उपर के निर्यात योग्य कपास स्टाक में से अभी तक 10 लाख गांठ ज्यादा निर्यात हो चुका है, जिससे घरेलू उपलब्धता घट गई है। मंत्रालय ने कहा, अभी तक 94 लाख गांठ का निर्यात हो चुका है, जबकि अनुमान था कि इस बार 84 लाख गांठ कपास निर्यात के लिए उपलब्ध रहेगी। कपड़ा मंत्रालय ने आशंका जताई थी कि मार्च के मध्य तक कपास निर्यात 100 लाख गांठ के आंकड़े को पार कर सकता है। अब तक 120 लाख गांठ के निर्यात के अनुबंध पंजीकृत कराए हो चुके हैं।
भारत कपास का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। चालू सत्र में कपास उत्पादन 340 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलो) रहने का अनुमान है। महाराष्ट्र और गुजरात दो प्रमुख कपास उत्पादक राज्य हैं। इस बीच, गुजरात के कपास किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को शर्मा से मुलाकात कर निर्यात हटाने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 10:16