कमजोर रुख के बीच सोना-चांदी के दाम में गिरावट

कमजोर रुख के बीच सोना-चांदी के दाम में गिरावट

कमजोर रुख के बीच सोना-चांदी के दाम में गिरावट नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

सोने के भाव 220 रुपये की गिरावट के साथ 27650 रुपये प्रति दस ग्राम और औद्योगिक इकाइयों व आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 900रुपये टूट कर 45300 रुपये किलो बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक मंदी के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से सोना चांदी बिकवाली दबाव में रहे।

उन्होंने बताया कि कुछ निवेशकों ने सर्राफा बाजार में मंदी के कारण शेयर बाजार में निवेश किया। इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.7 प्रतिशत टूट कर 1459.60 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.65 डालर प्रति औंस रह गये।

घरेलू बाजार में 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 220 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27650 रुपये और 27450 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्ने के भाव 200 रुपये की हानि के साथ 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 900 रुपये की गिरावट के साथ 54300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 685 रुपये की हानि के साथ 44650 रुपये किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75000:76000 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 17:42

comments powered by Disqus