कृषि क्षेत्र में वृद्धि से थमेगी महंगाई - Zee News हिंदी

कृषि क्षेत्र में वृद्धि से थमेगी महंगाई




नई दिल्ली : योजना आयोग ने गुरुवार को कहा है कि अगले साल अप्रैल से शुरु होने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान मुद्रास्फीति दबाव को कम करने के लिए कृषि क्षेत्र में चार प्रतिशत सालाना वृद्धि हासिल करने की जरुरत है।

 

योजना आयोग में सदस्य अभिजीत सेन ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 11वीं योजना के दौरान हम कृषि क्षेत्र में 3.3 से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यह वृद्धि चार प्रतिशत के लक्ष्य से कम रही है। मुद्रास्फीति ने यह दिखा दिया है कि महंगाई पर अंकुश के लिए यह काफी नहीं है। सेन ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि संतोषजनक रही है लेकिन देश को दूसरी फसलों जैसे दलहन और तिलहन के उत्पादन में भी सुधार लाने की जरुरत है।

 

योजना आयोग ने वर्ष 2012 से 2017 के दौरान चलने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना में चार प्रतिशत कृषि क्षेत्र की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। 11वीं पंचवर्षीय योजना में भी कृषि क्षेत्र में इतनी ही वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, November 10, 2011, 17:21

comments powered by Disqus