Last Updated: Monday, December 12, 2011, 11:50
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कृष्णा गोदावरी स्थित डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन में लगातार गिरावट जारी है। ताजा आंकडों के अनुसार क्षेत्र से गैस उत्पादन घटकर प्रतिदिन चार करोड़ घनमीटर रह गया। यह वही आंकड़ा है जब कंपनी ने वर्ष 2009 में क्षेत्र से उत्पादन शुरु किया था।
कंपनी ने केजी डी6 के धीरुभाई एक और तीन में 18 कुओं में गैस उत्पादन शुरू किया था। क्षेत्र से सटे एमए तेल क्षेत्र सहित इनमें नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन चार करोड 03 लाख 50 हजाटर घनमीटर गैस उत्पादन हो रहा था।
पेट्रोलियम मंत्रालय में कंपनी द्वारा जमा की गई स्थिति रिपोर्ट के अनुसार गत 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान डी6 ब्लॉक में डी1 और डी3 क्षेत्र से तीन करोड 34 लाख 70 हजार घनमीटर और इससे सटे एमए तेल क्षेत्र से 68 लाख 80 हजार घनमीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन हो रहा था। इस साल मार्च में इस समूचे क्षेत्र से प्रतिदिन छह करोड़ 15 लाख घनमीटर गैस का उत्पादन हो रहा था लेकिन इसके बाद कुओं में दबाव कमजोर पड़ने और पानी घुस आने से उत्पादन में गिरावट आने लगी।
केजी डी6 क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि 30 प्रतिशत ब्रिटेन की बीपी पीएलसी और 10 प्रतिशत कनाडा की नीको रिसोर्सेज के पास है। रिलायंस ने इस क्षेत्र से अप्रैल 2009 में गैस उत्पादन शुरु किया था। इसके एमए फील्ड से वर्तमान में गैस के साथ साथ 12,624 बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का भी उत्पादन हो रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 19:20