केयर्न को तेल उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी - Zee News हिंदी

केयर्न को तेल उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी

 

नई दिल्ली : सरकार ने करीब छह महीने के इंतजार के बाद आखिर केयर्न इंडिया को उसके राजस्थान ब्लाक के सबसे बड़े तेल क्षेत्र से कच्चे तेल का उत्पादन 25,000 बैरल प्रतिदिन बढ़ाकर 1,50,000 बैरल प्रति दिन करने की मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान ब्लॉक की निगरानी समिति जिसे प्रबंधन समिति कहा जाता है, ने आज हुई बैठक में केयर्न इंडिया को मंगला तेल क्षेत्र से उत्पादन 1,25,000 बैरल से बढ़ाकर 1,50,000 बैरल प्रतिदिन करने की मंजूरी दे दी।

 

केयर्न अगले कुछ ही दिनों में मंगला में उत्पादन बढ़ाकर 1,50,000 बैरल प्रतिदिन कर सकता है। राजस्थान ब्लॉक के दूसरे सबसे बड़े तेल क्षेत्र भाग्यम से 25,000 बैरल प्रति दिन का उत्पादन होता और कुल मिलाकर थार मरुस्थल ब्लाक से फिलहाल 1,50,000 से अधिक का उत्पादन होता है और अगले कुछ दिनो में उत्पादन बढ़कर कम से कम 1,75,000 बैरल प्रति दिन हो जाएगा।

 

उक्त प्रबंधन समिति के प्रमुख हाइड्रोकार्बन्स महानिदेशालय (डीजीएच) के महानिदेशक होते हैं और इसमें पेट्रोलिम मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन समिति ने एक स्वतंत्र अध्ययन के बाद ही क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी दी है। स्वतंत्र स्तर पर कराये गये अध्ययन में इसकी पुष्टि की गई कि क्षेत्र से शीर्ष स्तर पर 1.29 अरब बैरल तेल उत्पादन बनाये रखने की क्षमता है। डीजीएच ने किसी तीसरे पक्ष से मंगला तेल क्षेत्र की उत्पादन क्षमता का अध्ययन कराने को कहा था। इसके साथ ही तेल उत्पादन स्थल पर अतिरिक्त उत्पादन के रखरखाव की सुविधाओं पर भी गौर किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:33

comments powered by Disqus