Last Updated: Monday, March 11, 2013, 13:01

कोच्चि: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने देश सबसे बड़े शॉपिंग मॉल, लुलू शॉपिंग मॉल का यहां उद्घाटन किया। इसे 1,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
25 लाख वर्ग मीटर में फैले इस मॉल का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के व्यवसायी एम.ए. यूसुफ अली ने किया है। युसुफ केरल के रहने वाले हैं।
प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि, राज्य के नेता प्रतिपक्ष वी.एस. अच्युतानंद, चांडी के कई कैबिनेट सहयोगियों सहित राज्य के अन्य शीर्ष नेता रविवार को इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
इस मॉल में नौ सिनेमाघर, 32 स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट और ट्रैवलेटर हैं। यहां 3,000 कारें खड़ी करने की सुविधा के साथ ही 3,500 सीट वाला एक रेस्तरां है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 13:01