Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 19:29
हममें से कितनों को पता है कि 15 अगस्त, 1947 को जब भारत आजाद हुआ था, वह दिन शुक्रवार था, या प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या बुधवार को हुई थी, या राजकुमारी डायना का निधन रविवार के दिन हुआ था। अब किसी भी वर्ष में घटित खास घटना के दिन का पता लगाना हो तो उसके लिए 14 पृष्ठ के कैलेंडर पर एक नजर दौड़ाने की जरूरत है। यह कैलेंडर कोट्टायम के एक एक्स-रे तकनीशियन ने तैयार किया है।