केरल में दूसरा परिसर खोलेगी इन्फोसिस - Zee News हिंदी

केरल में दूसरा परिसर खोलेगी इन्फोसिस

 

तिरुवनंतपुरम : इन्फोसिस लि. यहां टेक्नोसिटी में 600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नया परिसर स्थापित करेगी। इससे राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिल सकेगा। यह राज्य में इन्फोसिस का दूसरा परिसर होगा। राज्य सरकार ने टेक्नोसिटी में 50 एकड़ भूमि देने के लिए कल इन्फोसिस के साथ करार पर दस्तखत किए। यह टेक्नोपार्क के चौथे चरण के विस्तार का हिस्सा है।

 

मुख्यमंत्री ओमन चांडी, राज्य के उद्योग मंत्री पी के कुनहालिकुट्टी और इन्फोसिस के कार्यकारी सह चेयरमैन कृष गोपालकृष्णन तथा सरकार और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 14:24

comments powered by Disqus