कोबरापोस्ट के खुलासे में है सच्चाई : डी.सुब्बाराव

कोबरापोस्ट के खुलासे में है सच्चाई : डी.सुब्बाराव

अहमदाबाद : रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज कहा कि बैंकों द्वारा गड़बड़ी किये जाने के कोबरापोस्ट के आरोपों में ‘कुछ सच्चाई’ है और उनके प्रबंधकों को नोटिस जारी किये गये हैं।

अर्थशास्त्र पर आर.एल. सिंघवी एएमए सालाना स्मृति व्याख्यान में प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान सुब्बाराव ने कहा, ‘हमने उन बैंकों का अध्ययन किया है, उनकी जांच की है.. हमने उन बैंकों का बड़े पैमाने पर अध्ययन किया है और बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी किये गये हैं और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’ कोबरापोस्ट के खुलासे के बाद रिजर्व बैंक ने बैंकों के कामकाज के बारे में जांच शुरू की थी। कोबरापोस्ट ने अपने खुलासे में बैंकों पर मनी लांड्रिंग गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

शुरू में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक के बारे में खुलासा किया गया था। बाद में, 23 सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों तथा बीमा कंपनियों पर मनी लांड्रिंग गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया। गवर्नर ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ खुलासा हुआ है, वह सब हुआ ही है.. इसमें कुछ सच्चाई है। हम इसका आकलन करेंगे कि क्या गलत हुआ, कितना गलत हुआ। उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे।’

हालांकि, सुब्बाराव ने कहा कि बैंकों को मनी लांड्रिंग के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि उनका काम जमा की गयी राशि के स्रोत के बारे में पता लगाना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से अगर कुछ संदिग्ध लेन-देन हुए हैं, अगर नकद लेनदेन हुआ है, उसके बारे में जानकारी देने की प्रणाली है। उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वे रिपोर्ट करेंगे.. और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, हम बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’ रिजर्व बैंक के अलावा वित्त मंत्रालय, बीमा नियामक इरडा भी अनलाइन पोर्टल कोबरापोस्ट के आरोपों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 22:10

comments powered by Disqus