Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 18:53
हवाना : भारत ने तेल समृद्ध क्यूबा के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि दोनों देशों के जबरदस्त राजनीतिक संबंध हैं।
क्यूबा की संसद के स्पीकर रिकाडरे एलरकान के साथ एक बैठक के बाद कृष्णा ने सरकारी चैनल को बताया, मेरी क्यूबा यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है। हमारे राजनीतिक संबंध पहले से उत्कृष्ट हैं।
क्यूबा की आधिकारिक समाचार एजेंसी प्रेंसा लैटिना ने लिखा है कि कृष्णा और क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान करने और इस दिशा में कदम उठाने को सहमत हुए हैं।
कृष्णा ने अपनी सरकारी यात्रा में शुक्रवार को यहां दो बैठकों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वह क्यूबा में राष्ट्रपति राउल कास्त्रो द्वारा उठाए गए सुधारवादी कदमों से प्रभावित हैं। उन्होंने विदेशमंत्री राड्रिग्स को अगले माह भारत आने का न्यौता दिया।
कृष्णा ने कहा कि भारत ने मेक्सिको की खाड़ी में तेल खोज की परियोजनाओं में धन लगाया है। उन्होने यह भी बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यूबा के साथ व्यापारिक संबंधों में विस्तार के लिए बातचीत करने जल्दी ही इस देश की यात्रा पर आएंगे।
दोनों देशों के बीच 1980 के दशक में व्यापार सालाना 90 करोड़ डालर के बराबर था और उसके बाद से उस स्तर पर फिर नहीं पहुंच सका है। इस समय आपसी व्यापार 5 करोड़ डालर के आस पास है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 18:53