Last Updated: Monday, October 29, 2012, 11:14
क्यूबा में लिंग परिवर्तन कराने वालों की संख्या 20 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दीं। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की बेटी और `नेशनल सेंटर फार सेक्स एजुकेशन` की निदेशक मैरिला कास्त्रो ने कहा, देश में लिंग परिवर्तन कराने की इच्छा रखने वाले 37 लोगों की पहचान हुई है।