खाद्य महंगाई दर 10.05 फीसदी हुई - Zee News हिंदी

खाद्य महंगाई दर 10.05 फीसदी हुई

प्याज, सब्जियों और फलों के दाम में वृद्धि के कारण पिछले माह की 20 तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 10.05 फीसदी हो गई जो इससे पूर्व के सप्ताह में 9.80 फीसदी थी.

समीक्षाधीन अवधि में प्याज की कीमत एक साल पहले की तुलना में करीब-करीब दोगुनी दर्ज की गई. प्याज के भाव में 57.01 फीसदी, फलों के भाव में 21.58 फीसदी और सब्जियों के भाव में 15.78 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक में 20.12 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला प्राथमिक वस्तु सूचकांक में समीक्षाधीन अवधि के दौरान 12.93 फीसदी की बढ़त देखी गई जबकि इससे पूर्व के सप्ताह में वृद्धि दर 12.40 फीसदी थी.

समीक्षाधीन अवधि में ईंधन और बिजली सूचकांक में मामूली कमी आई है. यह 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में घटकर 12.55 फीसदी हो गया जबकि इससे पूर्व के सप्ताह में यह 13.13 फीसदी था.

महंगाई दर में हुई वृद्धि से एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख दरों में वृद्धि करने की सम्भावना प्रबल कर दी है. इस महीने रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा जारी करेगा.

 

First Published: Thursday, September 1, 2011, 17:45

comments powered by Disqus