Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 15:11
कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को यहां कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति का दहाई अंक के करीब पहुंचना भारी चिंता का विषय है और सरकार इसे कम करने के लिए कदम उठा रही है।
राजस्व अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के मौके पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति का 10.6 फीसद पर पहुंचना बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हालांकि जनवरी-फरवरी 2010 के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 20 फीसदी पर थी जो पिछले छह-सात महीनों में नौ फीसदी पर आ गई थी। अब यह फिर से ऊपर है और हमें यह स्वीकार्य नहीं है और हमें इसे नीचे गिरते देखना है।
मुखर्जी ने कहा कि आपूर्ति की दिक्कतों को खत्म करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं और ऋण दरों में संयोजन कर मांग पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने उचित कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे उममीद है कि इससे यह (मंहगाई दर) कम होगी। राजस्व संग्रह के बारे में मुखर्जी ने कहा कि थोड़ी नरमी आई थी लेकिन आधिकारी इसकी भरपाई के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य में कोई संशोधन नहीं हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:44