Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 09:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : यूपीए-2 सरकार का महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा बिल को आगे बढ़ाने के लिए आज (बुधवार को) फैसला किए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस विधेयक पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस कोर ग्रुप की इस बैठक में खाद्य मंत्री केवी थामस भी मौजूद रहेंगे। संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के भी इस बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। कमलनाथ और शिंदे को इस मामले में आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों के साथ बातचीत करने को कहा गया था।
बैठक में यह निर्णय किया जाएगा कि सरकार को इस पर अध्यादेश लाना चाहिए या बिल पारित कराने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। कांग्रेस 2014 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर इस बिल को पासा पलटने वाले बिल के तौर पर देख रही है।
कांग्रेस पार्टी के गलियारों में चर्चा है कि सोनिया गांधी के साथ ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस बिल पर संसद में चर्चा कराने के पक्ष में है। पिछले सप्ताह सरकार ने खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश लाने की योजना पर रोक लगा दी थी और इसे संसद के विशेष सत्र में पारित कराने के लिए इस पर आम सहमति बनाने का निर्णय किया था।
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 09:45