'गठबंधन सरकार के चलते आर्थिक सुधारों में देरी' - Zee News हिंदी

'गठबंधन सरकार के चलते आर्थिक सुधारों में देरी'



मनीला : भारत में अहम सुधारों की धीमी गति पर चिंता जाहिर करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि गठबंधन सरकार में सुधारों में देरी लाजिमी है क्योंकि उसे विभिन्न सत्तारूढ सहयोगियों की राय का ख्याल रखना पड़ता है और इस प्रक्रिया में वक्त लगता है ।

 

उन्होंने कहा, हालांकि व्यापारिक भावनाओं को बढावा देने के लिए सरकार ने नये निवेशकों के अनुकूल उत्पाद नीति, पूंजी बाजार में प्रवाह के लिए उदारीकरण और देश के बाहर से धन इकट्ठा करने के लिए नियमों में ढील देने जैसे बड़े कदम उठाए हैं। महत्वपूर्ण तौर पर मुखर्जी ने कहा, कुछ प्रशासित इंधन मूल्यों को नियंत्रण से मुक्त करने के लिए भी बातचीत जारी है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 6, 2012, 15:44

comments powered by Disqus