Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 12:47

अहमदाबाद : नरेन्द्र मोदी सरकार पर सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात सरकार की कंपनियों ने कई बड़े औद्योगिक घरानों की मिलीभगत से सरकारी खजाने को 200 करोड़ से अधिक का चूना लगाया।
खबर के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों ने बड़े औद्योगिक घरानों को नियमों को ताक पर रखकर फायदा पहुंचाया, जिससे सरकारी खजाने को 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। सीएजी की ये रिपोर्ट 31 मार्च को गुजरात विधानसभा में रखी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात सरकार की कंपनियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पावर लिमिटेड, एस्सार स्टील, फोर्ड इंडिया लिमिटेड और एलएंडटी को फायदा देने के लिए नियमों की अनदेखी की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 12:47