Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 23:08
चंडीगढ़ : गुड़गांव-मानेसर शहरी कांप्लेक्स 2031 की विकास योजना के मसौदे को आज मंजूरी दे दी गई। इसके तहत गुड़गांव में 7 नए रिहाइशी क्षेत्र, 3 छोटे वाणिज्यिक क्षेत्र व 2 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा के शहरी योजना विभाग की राज्य स्तरीय समिति की आज यहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में एक बैठक में योजना को मंजूरी दी गई। बैठक में सूचित किया गया कि यह योजना 2031 तक 42.35 लाख की अनुमानित आबादी के लिए तैयार की गई है।
योजना के मुताबिक, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के पश्चिमी क्षेत्र की ओर 1,179 हेक्टेयर भूमि का इस्तेमाल औद्योगिक क्षेत्र से कृषि क्षेत्र के लिए बदल दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 23:08