गोल्डमैन ने घटाई भारतीय शेयरों की ग्रेडिंग

गोल्डमैन ने घटाई भारतीय शेयरों की ग्रेडिंग

नई दिल्ली : गोल्डमैन साक्स ने भारत की आर्थिक वृद्धि में सुधार को लेकर चिंताओं के बीच आज भारतीय कंपनियों के शेयरों की ग्रेडिंग घटा दी और निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में लिवाली करने की सलाह दी।

बैंक ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा, ‘भारत के लिए निवेश कम अनुकूल रह गया है, आर्थिक वृद्धि में सुधार भ्रांतिपूर्ण लगती है। हमें आय में और कमी आने और पुन: रेटिंग के लिए सीमित गुंजाइश नजर आती है। हम भारत की ग्रेडिंग अंडरवेट करते हैं और निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में लिवाली करने की सलाह देते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 20:28

comments powered by Disqus