Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 19:10
नई दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज गिरावट के चलते वह अगले महीने अपने तीन मॉडलों के दाम में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
कंपनी अपनी कांपैक्ट कार बीट, सेल और बहुद्देशीय वाहन एंजाय की कीमत डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाएगी। इस तरह से इन मॉडलों की कीमत में 2,000 रुपए से लेकर 10,000 रपए तक की बढ़ोतरी होगी।
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने बताया,‘रुपए में तेज गिरावट एवं प्रतिस्पर्धा के चलते भारी छूट दिए जाने से मार्जिन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसलिए, हमने एक सितंबर से 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपए तक दाम बढ़ाने का निर्णय किया है।’
कंपनी अन्य मॉडलों के दाम बढ़ाने के विकल्पों पर विचार कर रही है। इस समय, कंपनी के बीट मॉडल की कीमत 3.89 लाख रुपए से 5.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि सेल यूवीए की कीमत 4.19 लाख रुपए से 6.70 लाख रुपए के बीच है। वहीं एंजाय की कीमत 5.49 लाख रुपये से 8.04 लाख रुपये के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 19:10