Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 16:59

नई दिल्ली: टाटा समूह की कंपनियों की प्रवर्तक टाटा संस ने साइरस पी. मिस्त्री को अपना चेयरमैन नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा कर दी। मिस्त्री की नियुक्ति 28 दिसंबर से प्रभावी होगी। टाटा संस के निवर्तमान चेयरमैन रतन टाटा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
टाटा संस ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के निदेशक बोर्ड ने 28 दिसंबर, 2012 को रतन टाटा के सेवानिवृत्त होने के बाद साइरस पी. मिस्त्री को अपना चेयरमैन नियुक्त करने की आज घोषणा की। बोर्ड ने टाटा को चेयरमैन एमेरिटस का मानद दर्जा देने का निर्णय किया है। मिस्त्री 2006 से टाटा संस के निदेशक रहे हैं और पिछले साल नवंबर में उन्हें डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस महीने के शुरु में टाटा मोटर्स ने भी मिस्त्री को 28 दिसंबर से अपना चेयरमैन नियुक्त कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:37