Last Updated: Friday, May 10, 2013, 22:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार मध्यरात्रि से डीजल की खुदरा कीमतों में प्रति लीटर 90 पैसे की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह जानकारी तेल कंपनी ने शुक्रवार को दी। इस बढ़ी हुई राशि में वैट शामिल नहीं है।
आईओसी ने दो महीने के अंतराल के बाद डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। आईओसी ने कहा कि कीमत में प्रति लीटर 0.90 रुपये की बढ़ोतरी में अप्रैल और मई की बढ़ोतरी को शामिल किया जाएगा। दरअसल अप्रैल महीने की बढ़ोतरी को भी आज के फैसले में शामिल कर लिया गया है। अप्रैल में डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई गई थी।
स्थानीय करों को जोड़ने के बाद डीजल की कीमत दिल्ली में 49.69 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 53.97 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 56.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 52.92 रुपये प्रति लीटर होगी। आईओसी ने कहा कि सरकार द्वारा तेल कंपनियों को हरेक महीने सीमित दायरे में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए अधिकृत करने के बाद हाई स्पीड डीजल (खुदरा) की कीमतों में प्रति लीटर 0.45 रुपये की बढ़ोतरी तीन बार की गई। इस साल 18 जनवरी, 16 फरवरी और 13 मार्च को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
फिलहाल तेल कंपनियों को डीजल पर 3.8 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय पहले ही कह चुकी है कि हर महीने डीजल के दाम 40 से 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत सार्वजनिक कंपनियों को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार समय-समय पर डीजल की कीमत निर्धारित करने की अनुमति दे दी थी।
First Published: Friday, May 10, 2013, 19:54