डीटीसी विधेयक मानसून सत्र में पेश होगा

डीटीसी विधेयक मानसून सत्र में पेश होगा

डीटीसी विधेयक मानसून सत्र में पेश होगाजयपुर : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि डीटीसी विधेयक में आधिकरिक संशोधन पांच अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के अंत में पेश किया जाएगा। इस विधेयक से 50 साल पुराना आयकर कानून पूरी तरह बदल जाएगा। प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक 2010 में लोकसभा में पेश किया गया था और इस पर वित्त संबंधी स्थाई समिति ने अपनी रपट कर चुकी है।

चिदंबरम ने कहा ‘समिति की रपट आ गई है। मैंने वित्त मंत्रालय में अपना काम पूरा कर लिया है। आधिकारिक संशोधन का मसौदा तैयार किया जा रहा है।’ चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘यह तैयार हो जाएगा और मैं मानसून सत्र के आखिर में में इसे पेश करूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 15:32

comments powered by Disqus