Last Updated: Friday, September 20, 2013, 10:58

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पूर्व आयातकों की ओर से डालर की मांग निकलने से शुक्रवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 38 पैसे नीचे 62.15 प्रति डालर पर खुला।
डीलरों ने कहा कि रपया में गिरावट के रख की मुख्य वजह निवेशकों द्वारा मौद्रिक नीति से पहले सतर्कता का रख अपनाना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 10:58