तमिलनाडु के बजट में कोई नया कर नहीं

तमिलनाडु के बजट में कोई नया कर नहीं

चेन्नई : राज्य में भीषण सूखा, खराब फसल तथा आर्थिक सुस्ती के बीच आज पेश जयललिता सरकार के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। इसे अगले साल लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट माना जा रहा है।

वित्तमंत्री ओ. पनीरसेलवम ने विधानसभा में पेश बजट प्रस्तावों में कहा कि 2013-14 के दौरान अनुमानित राजस्व अधिशेष 664.06 करोड़ रुपए जबकि राजकोषीय घाटा 22,938.57 करोड़ रुपए रहेगा। उन्होंने कहा, `राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.8 प्रतिशत रहेगा जो कि तीन प्रतिशत के तय नियमों के दायरे में ही है।`

उन्होंने कहा कि यह बजट `धुंधले राष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य` तथा `निवेशकों के गिरते भरोसे` के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश केंद्रीय बजट में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने तथा मुद्रास्फीति पर काबू पाने के दोहरे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है।

हालांकि, पनीरसेलवम ने किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया। हालांकि, उन्होंने उद्योग क्षेत्र के लिए अनेक कदम उठाने की घोषणा की। इसमें मदुरै-तूतीकोरिन औद्योगिक गलियारे को आगे बढ़ाना है। कहा गया है कि अगले दस साल में इसमें 1.90 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार तमिलनाडु राज्य औद्योगिक प्रोत्साहन निगम के जरिए 25,000 एकड़ का भूमि बैंक बनाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 16:45

comments powered by Disqus