Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 17:24
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2,000 करोड़ रुपये से शहरी आवास कोष गठित किये जाने की आज प्रस्ताव किया। साथ ही 2,000 वर्ग फुट या एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लक्जरी मकानों को महंगा करते हुए सेवा कर के लिये एबेटमेंट दर कम कर दी है।