दस रुग्ण CPSE कर्मियों को मिलेगा बकाया वेतन

दस रुग्ण CPSE कर्मियों को मिलेगा बकाया वेतन

नई दिल्ली : दस रुग्ण केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) के कर्मचारियों को छह महीने के लिए बकाया वेतन आदि का भुगतान किया जाएगा। इन कर्मचारियों को मार्च 2013 के छह महीने के लिए वेतन तथा पीएफ जैसे सांविधिक बकाया का भुगतान किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 10 सीपीएसई के लिए 128.26 करोड़ रुपये की गैर आयोजना बजटीय मदद देने के प्रस्ताव को कल मंजूरी दी। इन कंपनियों के वेतन भत्तों का भुगतान एक अक्तूबर 2012 से 21 मार्च 2013 तक की अवधि के लिए किया जाएगा।

इन कंपनियों में हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड, एचएमटी लिमिटेड, एचएमटी वाचेज, एचएमटी चिनार वाचेज, नगालैंड पल्प एंड पेपर, त्रिवेणी स्ट्रक्चरल्स, तुंगभद्रा स्टील प्राडक्टस, नेपा, एचएमटी बियरिंग्स तथा हिंदुस्तान फोटो फिल्म्स है। एक अन्य फैसले में समिति ने आधुनिक सीमेंट्स (मेघालय) के लिए 86.09 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी। इस कदम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 12:16

comments powered by Disqus