देवेन शर्मा छोड़ेंगे एस एंड पी - Zee News हिंदी

देवेन शर्मा छोड़ेंगे एस एंड पी

न्यूयॉर्क (वाशिंगटन) : अमेरिका की वित्तीय साख घटाये जाने के बाद सुखिर्यों में आये रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स के भारतीय मूल के अध्यक्ष देवेन शर्मा इस वर्ष के अंत तक कंपनी छोड़ देंगे. रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. शर्मा का स्थान सिटी बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी 53 वर्षीय डगलस पीटर्सन लेंगे. वह स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. डगलस की नियुक्ति 12 सितंबर से प्रभावी होगी.

एस एंड पी की मूल कंपनी मैकग्रा हिल ने कहा कि 55 वर्षीय शर्मा के पास विशेष कार्य होगा जिसके तहत वह वर्ष के अंत तक कंपनी के रणनीतिक पोर्टफोलियो समीक्षा पर काम करेंगे. उसके बाद वह नये अवसरों के लिये कंपनी छोडेंगे. शर्मा वर्ष 2006 में बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष (निवेश सेवा तथा वैश्विक बिक्री) एस एंड पी से जुड़े थे. वर्ष 2007 में वह अध्यक्ष बने.

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स से जुड़ने से पहले वह पांच वर्ष तक मैकग्रा-हिल कंपनीज में कार्यकारी उपाध्यक्ष (वैश्विक रणनीति) थे. वह 2002 में मैकग्रा-हिल कंपनीज से जुड़े. उससे पहले वह प्रबंधन परामर्श कंपनी बूज एलेन हैमिल्टन में बतौर सहयोगी कार्य कर रहे थे. बदलाव की घोषणा करते हुए मैकग्रा-हिल कंपनीज के चेयरमैन, अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैरोल्ड मैकग्रा ने कहा कि उन्होंने चार साल पहले शर्मा को एस एंड पी की जिम्मेदारी सौंपी थी जब कंपनी सर्वाधिक कठिन दौर से गुजर रही थी.

उन्होंने कहा कि एस एंड पी के प्रमुख के रूप में शर्मा ने अपने अनुभवों के आधार पर स्थिति से बखूबी निपटा. मैकग्रा ने कहा, ‘मैं एस एंड पी में समर्पित नेतृत्व के लिये देवेन को धन्यवाद देता हूं. आज एस एंड पी मजबूत कंपनी है जिसके 1,300 वैश्विक विश्लेषक गुणवत्तापूर्ण, स्वतंत्र तथा पारदर्शी शोध और विश्लेषण कार्यों में लगे हैं.’

शर्मा ने कहा, ‘एस एंड पी के अध्यक्ष के रूप में काम करना मेरा सौभाग्य रहा. पिछले चार साल में सगठन ने जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है..मैकग्रा हिल के पोर्टफोलियो समीक्षा के रूप में मैं कंपनी को और मूल्यवान बनाने के लिये नेतृत्व के साथ मिलकर काम करूंगा.’ शर्मा उस समय सुखिर्यों में आये जब एस एंड पी ने अमेरिकी की दीर्घकालीन ऋण की रेटिंग ‘एएए’ से घटाकर ‘एए.प्लस’ कर दी. रेटिंग दिये जाने के बाद यह पहला मौका था जब अमेरिकी की साख घटायी गयी.

शर्मा ने झारखंड स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी से स्नातक की डिग्री हासिल की और विसकोन्सिन यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. ओहियो स्टेट यूनियर्सिटी से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. शर्मा की स्कूली शिक्षा झारखंड के धनबाद जिले में हुई।

First Published: Tuesday, August 23, 2011, 11:32

comments powered by Disqus