नई ऑल्टो 800 की बुकिंग 21,000 के पार

नई ऑल्टो 800 की बुकिंग 21,000 के पार

नई ऑल्टो 800 की बुकिंग 21,000 के पार नई दिल्ली : त्यौहारों के इस दौर में मारुति ऑल्टो 800 की बुकिंग 21,200 तक पहुंच गयी है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन तथा बिक्री) मयंक पारीक ने कहा, पिछले साल के मुकाबले त्यौहारों के इस दौर में अब तक कुल बुकिंग में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नये अल्टो 800 को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अभी 16 अक्तूबर को ऑल्टो का यह नया संस्करण पेश किया। पारीक ने नयी ऑल्टो की बिक्री के बारे में कहा, हमने 7,000 इकाइयों की बिक्री की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 20:12

comments powered by Disqus